
मोदी बोले- कांग्रेस-RJD ने मेरी मां को गाली दी, यह देश की हर मां का अपमान





मोदी बोले- कांग्रेस-RJD ने मेरी मां को गाली दी, यह देश की हर मां का अपमान
खुलासा न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस और आरजेडी पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उनकी मां को गाली दी गई। यह केवल उनकी मां का नहीं बल्कि पूरे देश की मां-बहनों और बेटियों का अपमान है।
दिल्ली से बिहार की जनता को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा—
“बिहार में कुछ दिन पहले जो कुछ हुआ, उसकी मैंने कल्पना नहीं की थी। कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। इस घटना की पीड़ा सिर्फ मेरे दिल में ही नहीं, बल्कि बिहार की जनता के दिल में भी है। मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं ताकि मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं।”
36 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वे गरीब परिवार से आते हैं और जीवन भर देश सेवा में लगे रहे। इसमें उनकी मां का आशीर्वाद और बड़ी भूमिका रही। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उन्हें अपने दायित्वों से मुक्त कर देश सेवा के लिए समर्पित किया।
पीएम मोदी ने आगे कहा—
“मां का स्थान देवी-देवताओं से ऊपर होता है। बिहार की मिट्टी में भी यही संस्कार हैं। मां के बिना कोई जिंदगी नहीं बन सकती। कांग्रेस और आरजेडी ने मेरी मां को गाली देकर करोड़ों माताओं का अपमान किया है।”
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि शाही खानदानों में पैदा हुए ये नामदार नेता सोने-चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, वे मां का दर्द नहीं समझ सकते। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस अपमान का जवाब देगी।

