
श्याम मोदी ने अध्यक्ष पद हेतु की दावेदारी प्रस्तुत






आज सर्वप्रथम समाज के कुलदेवता श्री दरियाव देव जी* महाराज की छायाचित्र पर *माल्यार्पण कर* साथ ही *पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुशील कुमार जी बजाज* एवं *कार्यवाहक अध्यक्ष इंदर कुमार जी खत्री सहित समस्त समाज बुजुर्गों के लगे छाया चित्र पर माला अर्पण कर आशीर्वाद लिया* उसके पश्चात *अध्यक्ष एवं मंत्री पद हेतु मैंने प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया* पधारे सभी साथियों का दिल से आभार


