[t4b-ticker]

 मोदी सरकार अपना रही है दमनकारी नीति : बेनीवाल

लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। कार्यकर्ताओं ने मोदी का पुतला जलाकर जताया विरोध । वर्तमान दौर में हमारा देश एक विकट परिस्थितियों का सामना कर रहा है बेरोजगारी और महंगाई का दम झेल रही हमारे देश की जनता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी को गलत तरीके से इडी में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है जिसका हम सब कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करते हैं । यह बात आज पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही।

केंद्र सरकार की दमनकारी नीति के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज लूणकरणसर कस्बे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की अगुवाई में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंक कर विरोध जताया । इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और मोदी विरोधी नारे भी लगाए ।

Join Whatsapp