Gold Silver

कोरोना महामारी में मोदी सरकार ने हर वर्ग को पहुंचाई राहत

भाजपा ओबीसी मोर्चा की वर्चुअल रैली में जांगिड़ ने भी रखे विचार
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा बीकानेर देहात की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों के सम्बन्ध मे वर्चुअल रैली आज हुई। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत वर्चुअल रैली को टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखवीरसिंह जोनपुरिया जी ने संबोधित किया उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत का वक्तव्य रहा। मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश मेघवाल ने बताया कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत वर्च्युवल रैली हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सांसद सुखवीरसिंह जोनपुरिया ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना कालखंड की इस वैश्विक महामारी के बाद आर्थिक मंदी से उबारने के लिए काम कर रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 20 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया। जो भारत को आत्मनिर्भर बना सके। भारत की जनता को इससे संबल मिल सके आत्मनिर्भर पैकेज के तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत के हर वर्ग को छुआ। इसके तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्थिक मंदी से उबारने के लिए इस पैकेज के तहत भारत के उद्योग लघु उद्योग मझले उद्योग इंडस्ट्रीज को राहत देने का काम किया आत्मनिर्भर पैकेज के तहत भारत के किसानों को बैंकों के तहत बिना गारंटी ऋण दिया जा रहा है किसानों को केसीसी के तहत 70 लाख तक का प्रवाधान किया है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को सम्बल देने के लिए ना केवल मोदी सरकार ने उन्हें ट्रेनो के माध्यम से घर पहुँचाया।भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत नें केंद्र सरकार की उपलब्धि का जिक्र करते मोदी सरकार के प्रति आभार प्रगट किया। जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ ने सभी को धन्यवाद दिया। इस वर्च्युवल रैली मे पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा देहात जि़लाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामगोपाल सुथार,पूर्व जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद,पूर्व जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह शेखावत,शिवरतन शर्मा प्रदेश मंत्री रामस्वरूप धायल,जिला महामंत्री मदनदास स्वामी, छगन प्रजापत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ भागीरथ मुंड,संयोजक कोजूराम सारस्वत,जिला उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा,मीडिया प्रभारी चन्द्रपकाश मेघवाल,मडल अध्यक्ष मालदास स्वामी,ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामकरण नाथ, नेमगिरि गोस्वामी, अशोक मारु,सुनील खटोड़, पूनम गुर्जर, श्रवण कुमार, फकीरचंद सोखल,रुनिया बास मंडल अध्यक्ष प्रहलाद चारण, देशनोक हरिकिशन सुथार, लूणकरणसर डॉ रामदयाल बिश्नोई , श्री डूंगरगढ़ भवानी सैनी, बापेऊ श्रवण कुमार कुकना, बरसलपुर मण्डल अध्यक्ष, भँवरलाल नाई, कालू मण्डल अध्यक्ष, गणेश नाथ योगी, महाजन संयोजक, संयोजक ओमप्रकाश सोनी,हनुमान गिरी, गणेश रांकावत, मोमासर संयोजक सहित पार्टी कार्यक्रर्ताओ ने शिरकत की। संचालन भाजपा ओबीसी मोर्चा देहात जिलामहामंत्री मदनदास स्वामी ने किया।

Join Whatsapp 26