राजस्थान के ये सांसद ले सकते है मंत्री पद की शपथ, अर्जुनराम मेघवाल रेस में सबसे आगे

राजस्थान के ये सांसद ले सकते है मंत्री पद की शपथ, अर्जुनराम मेघवाल रेस में सबसे आगे

राजस्थान के ये सांसद ले सकते है मंत्री पद की शपथ, अर्जुनराम मेघवाल रेस में सबसे आगे

नई दिल्ली। देश की राजनीति में एक बार फिर राजस्थान की धमक नजर आएगी। राज्य के 3 सांसदों को मंत्रिपरिषद में जगह मिलने के संकेत मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ लेने के बाद रविवार शाम इन सांसदों के शपथ लेने की संभावना है। मोदी सरकार में राज्य से नए और पुराने चेहरों का मिश्रण देखने को भी मिल सकता है। मोदी की पिछली मंत्रिपरिषद में राज्य के 4 सांसदों का प्रतिनिधित्व रहा। साथ ही कोटा सांसद ओम बिरला ने पांच साल तक बतौर लोकसभा अध्यक्ष सदन संभाले रखा। ताजा चुनाव में तीन मंत्री जीत गए जबकि कैलाश चौधरी चुनाव हार गए। बीते ढाई दशक में बिरला तो ऐसे एकमात्र लोकसभा अध्यक्ष हैं, जो चुनाव पुन: जीतकर संसद पहुंचे हैं। राज्य की 25 में से कुल 14 सीट पर भाजपा को जीत मिली है। भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार ओम बिरला, अर्जुनराम मेघवाल, भूपेन्द्र यादव और गजेन्द्र सिंह एक बार फिर मोदी के तीसरे कार्यकाल में सरकार का चेहरा नजर आ सकते हैं। बिरला और मेघवाल मंत्रिमंडल की दौड़ में आगे नजर आ रहे हैं। साथ ही पहली बार सांसद बनीं महिमा कुमारी और मन्ना लाल रावत तथा दूसरी बार जीते भागीरथ चौधरी भी नए चेहरों के तौर पर मंत्रिपरिषद की दौड़ में शामिल हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |