Gold Silver

बीकानेर में अगले 48 घंटे के भीतर मध्यम, तेज और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

जयपुर। राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश अब जोर पकड़ रही है। अगले 48 घंटे के दौरान तीन संभागों में जमकर बारिश होगी। जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान कई संभागों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में दर्ज की गई। उधर, एक जून से अब तक औसत से 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई, लेकिन दो दिन के भीतर यह आंकड़ा कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालाकि जोधपुर संभाग में अब तक बारिश का इंतजार किया जा रहा है और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही हैं।
भरतपुर पर रहेगा ज्यादा जोर
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के भरतपुर, कोटा, जयपुर और बीकानेर संभाग में अगले 48 घंटे के भीतर मध्यम, तेज और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले तक औसम से माइनस 100 प्रतिशत बारिश कम थी, जो अब मात्र माइनस 24 प्रतिशत रह गई है। मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो अलवर, सवाई माधोपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। जबकि शेखावाटी इलाके में 24 घंटे बाद अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Join Whatsapp 26