बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की डिस्पेंसरी बनेगी मॉडल, विधायक सिद्धि ने स्वीकृत किए एक करोड़ रुपए

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की डिस्पेंसरी बनेगी मॉडल, विधायक सिद्धि ने स्वीकृत किए एक करोड़ रुपए

खुलासा न्यूज,बीकानेर। ​बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विवेक नगर की डिस्पेंसरी को आदर्श शहरी डिस्पेंसरी के रूप में विकसित किया जाएगा।बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने इसके लिए विधायक क्षेत्रीय विकास निधि से एक करोड़ रुपये देने की अनुशंसा की है। उन्होंने बताया कि इस राशि से डिस्पेंसरी का कायाकल्प किया जाएगा। यहां अत्याधुनिक मशीनें क्रय की जाएंगी। इससे आसपास के लगभग 35 हजार लोगों को अति आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि इसमें गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष विंग का निर्माण किया जाएगा एवं नवजात शिशुओं के उपचार के लिए नए उपकरण क्रय किए जाएंगे। विधायक कोष से 1 करोड़ रुपए की अनुसंशा जारी करने से पहले विधायक सिद्धि कुमारी ने चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने इससे पहले भी चिकित्सा क्षेत्र के लिए विधायक कोष द्वारा पी.बी.एम. हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 1 करोड़ रुपये एवं रक्त कोष (ब्लड बैंक) के लिए उपकरणों हेतु 50 लाख रुपये दिए गए। यह कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने विधायक कोष से लगभग दो करोड़ 65 लाख रुपए की अनुशंसा की है। इससे बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पार्कों, स्कूलों, गौशालाओं, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन निर्माण जनहित के अनेक कार्य करवाए जा चुके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |