Gold Silver

अवादा फाउंडेशन द्वारा सुसज्जित मॉडल आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का हुआ लोकार्पण, मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने किया उद्घाटन –

खुलासा न्यूज़ । बीकानेरअवादा फाउंडेशन द्वारा सुसज्जित मॉडल आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का हुआ लोकार्पण,
आपदा, प्रबन्धन मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने किया उद्घाटन –
बीकानेर। अपने सामाजिक सरोकारों के तहत अवादा फाउंडेशन ने कम्पनी के प्रमुख विनीत मित्तल के निर्देशों पर ग्राम भरुखीरा में आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र को सुसज्जित करवाता जिसके तहत आंगनबाड़ी में पोषण वाटिका विकास, खेलकूद, पढ़ाई शिक्षण के समान-सामग्री एवं आधुनिक टेलीविजन इत्यादि शामिल है जिससे अब आंगनबाड़ी मॉडल आंगनबाड़ी हो चुकी है।
मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण राजस्थान सरकार के आपदा एवं प्रबन्धन मंत्री एवं खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल ने किया।
मंत्री मेघवाल ने अवादा फाउंडेशन के सामाजिक सरोकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इन्हें जारी रखने का आग्रह किया साथ ही तीन वर्षों से सामाजिक कार्यों के लिए अवादा समूह के प्रतिनिधि प्रबन्धक मनीष पांडे का साफा पहनाकर, फूल माला पहनाकर समस्त सीएसआर टीम का अभिनन्दन किया।
इस मौके पर बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचन्द आसोपा, सीडीपीओ नवरंग मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य सैय्यद शाहीन शेर शाह, सरपंच प्रतिनिधि मीरचंद बाजीगर सहित कई मौजिज मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संचालन एडमिन डूंगरसिंह राठौड़, गौरव राय ने किया।
इस दौरान अवादा समूह से सिक्युरिटी हेड भंवरपाल सिंह शेखावत, कृष्ण कुमार वर्मा, अजय कुमार, सूरज, राकेश, विशाल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।

Join Whatsapp 26