
फैक्ट्री में भीषण आग, 150 मजदूर फंसे, पुलिस व प्रशासनिक अफसर-बचावकर्मी दौड़े, पता चला मॉकड्रिल है






बीकानेर . बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फूड प्रोडेक्ट फैक्ट्री में बुधवार दोपहर में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में डेढ़ सौ से अधिक मजदूरों के फंसे होने की सूचना से पुलिस व जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ दकमकल व बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि यह जिला पुलिस की ओर से फैक्ट्री में किसी तरह का हादसा होने पर बंदोबस्तों की पड़ताल के लिए की गई मॉकड्रिल गतिविधि थी। मॉकड्रिल का पता चलने पर सबने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अभय पुलिस कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर में सूचना मिली थी कि बीछवाल औद्योगिक स्थित फूड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में 150 श्रमिक फंसे हुए हैं। देखते ही देखते मौके पर पुलिस और दमकल की गाडिय़ों का काफिला पहुंचना शुरू हो गया। फैक्ट्री में कुछ ही देर पुलिस, दमकलकर्मी, 108 एम्बुलेंस की गाड़ियां पहुंच गईं। फैक्ट्री छावनी में तब्दील हो गई। पुलिस ने फैक्ट्री को सुरक्षा घेरे में ले लिया। दमकल कर्मचारियों व पुलिस ने पानी की बौछारें डालनी शुरू की। फैक्ट्री में स्थापित अग्निशमन यंत्र एवं पानी की पाइपों का प्रेशर चेक किया गया।


