[t4b-ticker]

नाल एयरपोर्ट पर बम की सूचना पर मॉकड्रिल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

नाल एयरपोर्ट पर बम की सूचना पर मॉकड्रिल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

बीकानेर। प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार बम की सूचनाएं सामने आने के बीच और गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर बम की सूचना के आधार पर मॉकड्रिल आयोजित की गई। मॉकड्रिल के दौरान नाल एयरपोर्ट के डिपार्चर हॉल में बम होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सुरक्षा तंत्र सक्रिय हो गया और तय प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई शुरू की गई।

ड्रिल के दौरान पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर मौजूद रहीं। बम की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए सतर्कता और समन्वय के साथ अभ्यास किया, ताकि किसी भी वास्तविक आपात स्थिति में प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है। खबर लिखे जाने तक अभ्यास जारी था। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

Join Whatsapp