Gold Silver

विनसम एज्यूकेशन वर्ल्ड मरूधर कैम्पस में मॉक ड्रिल आर्मी भर्ती 21 को

बीकानेर. अग्निवीरों की भर्ती सितंबर में होगी। जिसमें पांच जिलों के हजारों युवा दौड़ेंगे। इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के लिए इच्छूक विद्यार्थियों के लिए बीकानेर डिफेन्स एकेडमी की ओर से 21 अगस्त को सुबह 8 बजे विनसम एज्यूकेशन वर्ल्ड, मरूधर कैम्पस में मॉक ड्रिल आर्मी भर्ती दौड़ होगी। युवा 1600 मीटर 5मिनट 30 सैकेंड में पूरा करने वाले जवानों के बीच विशेष दौड़ होगी। जिसमें शारीरिक दक्षता, मेडिकल दक्षता व महासेमिनार का आयोजन होगा। जिसमें 11 हजार रुपए प्रथम पुरस्कार, 5100 रुपए द्वितीय पुरस्कार व 2100 रुपए तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा एक्सीलेंट विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ स्टूडेंट्स को फिजिकल एंड मेडिकल भी क्लीयर करना होगा। स्टूडेंट्स को मोटिवेशन के लिए इंडियन आर्मी के टॉप रैंक के अधिकारी उनका मोटिवेशन एंड पथप्रदर्शन करेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए विनसम की वेबसाइट पर जाएं। इस प्रतियोगिता के लिए मोबाइल नं 9983845454 हेल्पलाइन हैं।

Join Whatsapp 26