Gold Silver

जी का जंजाल बन सकता है मोबाइल टावर,मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से लगाई गुहार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में अलग-अलग जगहों पर मोबाइल टावर को लेकर आमजन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज बीकानेर के ब्रह्मपुरी चौक में भी एक निजी कम्पनी के मोबाइल टावर को लेकर मौहल्लेवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। ब्रह्मपुरी चौक की एक संकड़ी गली में मोबाइल टावर के संभावित खतरों को देखते हुए मौहल्लेवासियों ने कड़ी आपत्ति जताई। इस पूरे प्रकरण को लेकर आज मौहल्लेवासी नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा को नगर निगम आयुक्त के नाम का ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त शर्मा ने इस संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।मौहल्लेवासियों ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरूण प्रकाश शर्मा को मोबाइल टावटर हटाने की मांग की और उन्हें एक लिखित ज्ञापन जिला कलक्टर के नाम का सौपा। शर्मा ने भी मौहल्लेवासियों को इस संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौपते समय पुनीत कुमार,असलम,अश्विनी कुमार,शिवकुमार,घनश्याम ,शंकर ,नीलकमल ,दीपक,राजेश,बलदेव सहित मौहल्ले के कई गणमान्य जन उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26