Gold Silver

सिटी डिस्पेन्सरी में मोबाइल टेस्टिंग बूथ प्रदान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक सरोकार के चलते रोटरी क्लब द्वारा राजकीय सिटी डिस्पेन्सरी नं 5 में कोरोना परीक्षण के लिये मोबाइल टेस्टिंग बूथ प्रदान किया गया। क्लब अध्यक्ष विनोद दम्माणी तथा सचिव सुनील सारड़ा ने बताया कि डिस्पेन्सरी में डॉ आर के गुप्ता को विभिन्न स्थानों पर आमजन के कोरोना टेस्टिंग के लिये मोबाइल बूथ दिया गया है। टेक्निशियन फरमान अली ने इस बूथ की महता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रकल्प संयोजक प्रवीण गुप्ता,मुकेश बजाज,किशन मून्दड़ा,घनश्याम कोठारी,रमेश स्वामी सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।

Join Whatsapp 26