राह चलते मोबाइल लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश

राह चलते मोबाइल लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कोटगेट पुलिस को सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस की टीम ने मोबाइल लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो जनों को धर दबोचा है। थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि उनि संजय सिंह,हैड कानि ओमप्रकाश,कानि पवन ने हनुमान मंदिर के पास रानीबाजार निवासी राहुल प्रजापत पुत्र धनाराम प्रजापत व चौधरी कॉलोनी निवासी मुकेश विश्नोई पुत्र भोजराज विश्नोई को गिरफ्तार कर इनसे मोबाइल बरामद किये है। पूछताछ में इन अभियुक्तों ने राह चलते कई जनों से मोबाइल छिनने की घटनाओं को स्वीकार किया है। यह मोबाइल सस्ते दामों में बेच देते थे। गौरतलब रहे कि कोटगेट पुलिस थाने में गोपेश्वर बस्ती निवासी ओमप्रकाश ने एक परिवाद पेश किया था। जिसमें बताया कि वह पवनपुरी से अपना काम करके घर जा रहा था कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र गली नं 5 में मोटरसाईकिल पर सवार होकर आएं दो युवकों ने उससे मोबाइल छिन लिया और भाग गये। ये दोनों युवक मुंह पर ढाटा बांधे हुए थे। जिसके बाद थानाधिकारी ने एक टीम का गठन कर तलाश शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |