
बीकानेर: अचानक फटा चार्जिंग में लगा मोबाइल, दो घायल, एक को किया पीबीएम रेफर





बीकानेर: अचानक फटा चार्जिंग में लगा मोबाइल, दो घायल, एक को किया पीबीएम रेफर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मोबाइल का इस्तेमाल जहां हमारी ज़िंदगी आसान बना रहा है, वहीं कई बार हादसों की वजह भी बन जाता है। बीकानेर जिले के नोखा के उड़सर गांव से ऐसी ही दर्दनाक खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, अनोपाराम विश्नोई के घर पर मोबाइल चार्ज हो रहा था। इसी दौरान उनके दो बेटे पवन और अमन मोबाइल के पास मौजूद थे। अचानक एक बेटे ने चार्जिंग पर लगे मोबाइल को हाथ में लिया तो मोबाइल फट गया। धमाका इतना तेज़ था कि दोनों भाई घायल हो गए।
घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद एक को छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे के मुंह पर गंभीर चोट आई है। उसे आगे इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि मोबाइल का तापमान अधिक बढ़ने या लोकल चार्जर इस्तेमाल करने पर बैटरी फट सकती है। ऐसे में यदि मोबाइल गर्म हो जाए तो उसे तुरंत हवा में रखकर ठंडा होने देना चाहिए और सामान्य स्थिति आने तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।


