Gold Silver

बीकानेर की सेंट्रल जेल में मोबाइल का खेल!, जेल केवल कागजों में हाईटैक, बाकी दावे फेल

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । हमेशा से विवादों में रही बीकानेर की सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में है ।जेलों को हाईटेक बनाने के सरकारी दावे कितने स्टीक हैं इसका पता जेलों की जमीनी हकीकत को देखकर चलता है। इन दावों की हवा आए दिन विचाराधीन व सजा काट रहे कैदियों से लगातार मिलने वाले मोबाइल फोन और अन्य सामानों से चल जाता है।

केन्द्रीय जेल बीकानेर में बंदियों के पास एक बार फिर मोबाइल फोन बरामद होने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी जेल में मोबाइल बरामद हो चुके है। ताजा मामले से यह साफ हो गया है कि जेल में सुरक्षा बंदोबस्तों की बंदी किस तरह धज्जियां उड़ा रहे हैं।

बीछवाल थाना पुलिस के मुताबिक जेल के प्रहरी सत्येंद्र कटवार्मा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार जेल के बंदी जगतपाल उर्फ़ कालू पुत्र कुलदीप सिंह जाति राजपूत निवासी नोहर ज़िला हनुमानगढ़ के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ कारागार अधिनियम की धारा 42 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामले की जांच हैड. सुरेंद्र कुमार को सौंपी गई है।

ग़ौरतलब रहे की पिछले दिनो जेल में कैदियों के दो गुट में मारपीट हो गई थी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने सख्ताई करते हुए तलाशी शुरू की तो कैदियों के पास मोबाइल फोन मिले। जिसमें नौ कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था ।

Join Whatsapp 26