
केन्द्रिय कारागृह में तलाशी के दौरान मिला मोबाइल





बीकानेर। जेल में बैठे बदमाशों द्वारा बाहर के व्यापारियों को धमकाने व संगीन अपराध को अंजाम देते है। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी इन बदमाशों के नेटवर्क को रोकने में नाकाम रही है। इसी क्रम में केन्द्रिय कारागृह बीकानेर में रणवीर सिंह पुत्र सहीराम जाति मेघवाल उम्र 42 साल पेशा नौकरी निवासी बड़ाना कला थाना सिंघाना जिला झुंझनू हाल प्रहरी नंबर केन्द्रिय कारागृह ने बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा है कि जेल स्टाफ द्वारा कारागृह की तलाशी ली गई जिसमें वार्ड नंबर 5 बैरिक के बाहर बने गटर के पीछे तलाशी लेने पर मिट्टी में दबा एक अज्ञात की पैड मोबाइल कचौड़ कंपनी मय सिम पिंक कलर का बरामद किया गया है। पुलिस ने प्रहरी की रिपोर्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सउनि ओमप्रकाश का दी गई।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



