बीकानेर सेंट्रल जेल में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के पास मिला मोबाइल व तंबाकु - Khulasa Online

बीकानेर सेंट्रल जेल में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के पास मिला मोबाइल व तंबाकु

बीकानेर सेंट्रल जेल में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के पास मिला मोबाइल व तंबाकु


बीकानेर।
बीकानेर जले में कैदियों के पास आये दिन मोबाइल फोन मिलने की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है कि आखिर जेल के अंदर बंदी के पास मोबाइल पहुंच कैसे रहा है? हालांकि मोबाइल मिलने की घटना शायद अब आम हो गई है, जिसे जेल प्रशासन भी गंभीरता से नहीं ले रहा और न ही मामले की जांच करवायी जाती कि आखिर किसकी सह पर ये खेल खेला जा रहा है। यही बड़ा कारण है कि आये दिन बंदियों के पास मोबाइल सहित अन्य वस्तुएं मिलने की घटनाएं सामने आ रही है। जेल में बंद बंदी के पास मोबाइल व तंबाकु मिलने का एक ओर मामला सामने आया है। इस संबंध में जेल प्रहरी जितेन्द्र द्वारा बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 21 मई को केन्द्रीय कारागृह में कारापाल व जेल कार्मिकों द्वारा जेल में तलाशी ली गई। इस दौरान बंदी सुरेश के पास एक सेमसंग कंपनी का मोबाइल मिला। जिसमें सिम भी थी। इसके अलावा खुला तंबाकु व एक पीले रंग की हिसाब की पर्ची बरामद हुई। ऐसे में पुलिस ने बंदी जालौर जिले के वादा भारवी निवासी सुरेश पुत्र आसुराम के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसकी जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26