
मोबाइल व चैन स्नेचिंग गैंग का पर्दाफाश, सात आरोपी गिरफ्तार, 20 मोबाइल जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। झपटा मार मोबाइल छीन ले जाना व चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए गंगाशहर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से 20 मोबाइल फोन भी जब्त किये गये गए है। दरअसल, जिले में पिछले कुछ दिनों से राहगीरों के हाथ से मोबाइल छीन ले जाना व सोने की चेन तोड़ ले जाने की मामले में बढ़ रहे थे। इसको मध्यनजर रखते हुए गंगाशहर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया और गैंग के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई में मुखराम और महेन्द्र की विशेष भूमिका रही। दरअसल, 20 फरवरी को ममता नाम की महिला ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह 17 फरवरी की शाम को जैन स्कूल की और जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तीन बाइक सवार युवक आए और उसके साथ मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने शहर बढ़ती छीना झपटी की कार्रवाई के लि ए टीमों का गठन किया ओर जांच शुरू की। जिस पर पुलिस टीमों ने मोबाइल व चैन छीनने वालों गिरोह का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 20 मोबाइल, सोने के आभूषण भी बरामद किए है। पुलिस ने रामदेव मंदिर के पास गोगागेट के रहने वाले राहुल पुत्र सुंदरलाल नायक, घड़सीसर निवासी आसिफ राजा पुत्र रूस्तम हुसैन,घड़सीसर निवासी रियासत अली पुत्र शमसुद्दीन, घड़सीसर निवासी हम्मीद राजा पुत्र वाहिद मियां,चौखुंटी क्षेत्र में रहने वाले माजिद पुत्र निसार,सलमान पुत्र रफीक,मेघवलों के मोहल्ले में रहने वोल आजाद पुत्र कायम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से विवो, ओपो, रियलमी,वनप्लस के करीब 20 मोबाइल जब्त किए है। आरोपियों से पुछताछ जारी है कार्रवाई करने वाली टीम थानाधिकारी गंगाशहर परमेश्वर सुथार, हेतराम, महेन्द्र, मुखराम, रघुवीर, सीताराम, महेन्द्र, अंकित, सुरेन्द्र शामिल रहें।


