
कोरोना वरिर्यसों के लिए मोबाइल व कार सर्विस फ्री मिलेगी





बीकानेर। शहर में कोरोना योद्वाओं के लिए बाइक, कार व मोबाइल सर्विस करने वाले मैकेनिकों ने पुलिस, चिकित्सक, मीडियाकर्मियों व सफाईकर्मियों के सामने आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार व बाइक व मोबाइल की फ्री सर्विस देने ऐलान किया है जिसमें मोबाइल विक्रेता शिव इंटरप्राईजज अजीत प्रेम कॉम्प्लेक्स बीकानेर को इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है मो. 8290090159 वही कार सर्विस के लिए गोल्डन मोटर्स पूगल रोड़ लालगढ़ बाइपास रोड़ ओमप्रकाश गुरिया 7568230364 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं बाइक के लिए एसएमसी मोटर्स नोखा रोड़ मो. 9413467300 प्रेम से संपर्क कर अपनी बाइक ठीक करवा सकते हो।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |