मोबाइल चार्जर से उठी चिंगारी…जल गया घर






नोखा। हिम्मटसर गांव के एक व्यक्ति के घर में शार्ट सर्किट से मोबाइल चार्जर से चिंगारी उठी। चिंगारी ने घर को अपनी चपेट में ले लिया जिससे सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त सुनील जोशी ने बताया कि शार्ट सर्किट से मोबाइल में लगे चार्जर ने आग पकड़ी ली। उसने पूरे घर को चपेट में ले लिया। आस-पास के लोगों ने पानी व मिट्टी डालकर मुश्किल से आग पर काबू पाया। तब तक काफी सामान जल चुका था।


