[t4b-ticker]

फर्जी तरीके से मनरेगा के उठाए पैसे और जान से मारने की दी धमकी

बीकानेर। फर्जी तरीके से मनरेगा के पैसे उठाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में पीपेरा निवासी मोतीराम मेघवाल ने महेन्द्र सारस्वत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 1 पीएचडी पीपेरा में 19 जुलाई की रात को साढ़े दस बजे की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने प्रार्थी के खेत में फर्जी मनेरगा का कार्य दिखाकर करीब अस्सी हजार रूपए उठाकर गबन कर लियास और कुटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के घर में घुसकर अवैध रूप से दस्तावेजों पर अंगूृठा लगवा लिया। जब प्रार्थी ने अंगूठा लगाने से मना किया तो गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट करते हुए जाति सूचक गालियां दी।

Join Whatsapp