
विधायक के बेटे ने विधायक की बेटी को पीटा, चार बार अबॉर्शन करवाया फिर जबरदस्ती सिगरेट और शराब पिलाई, गिरफ़्तार






राजस्थान में विधायक का बेटा विधायक की बेटी को पीटता रहा और चार बार अबॉर्शन करवा दिया। आरोप लगाया- उसका पति हनीमून पर दूसरी लड़कियों से बातचीत करता था। जबरदस्ती सिगरेट और शराब पिलाई। मामला जोधपुर के महिला थाना पश्चिम का है।
भोपालगढ़ के रालोपा विधायक पुखराज गर्ग की बेटी ममता की शादी 2007 में जालोर से भाजपा के विधायक जोगेश्वर गर्ग के बेटे प्रकाश पुंज से हुई थी। शादी से पहले प्रकाश के परिवार वालों ने बताया था कि वह किसी तरह का नशा नहीं करता है, लेकिन शादी में ही नशे में उसने अभद्रता की। समाज व परिवार की वजह से चुप रहे। शादी के दो दिन बाद ही परिवार के लोग दहेज के लिए प्रेशर बनाने लगे। इसके साथ ही मेरे साथ मारपीट करने लगे।
अश्लील वीडियो दिखाता
विधायक की बेटी ने एफआईआर में पति पर कई आरोप लगाए। पीहर से रुपए लाने के लिए पति डंडे और बैट से पीटता था। इतना ही नहीं अश्लील वीडियो दिखाता और जबरदस्ती रिलेशन बनाता था। पीहर से आने के बाद मेरा मोबाइल तोड़ देता, ताकि मैं बात नहीं कर सकूं।ममता ने बताया कि साल 2008, 2009, 2010 व 2015 में प्रेग्नेंट हुई थी। मारपीट के कारण उसका चार बार अबॉर्शन हो गया। 2015 में जब वह प्रेग्नेंट हुई तो फिर से मारपीट की गई। उसे घर में अकेला रखा गया और इलाज तक नहीं करवाया। इतना ही नहीं पति कई बार बिजनेस के नाम ससुर से लाखों रुपए ठग चुका है।


