
विधायक के रिश्तेदार ने जमीन में गाड़े 20 लाख रुपए, एसीबी ने ऐसे पकड़े






खुलासा न्यूज नेटवर्क। बागीदौरा (बांसवाड़ा) के भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल के रिश्वत में लिए 20 लाख रुपए सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने (ACB) ने बरामद कर लिए। विधायक ने पैसा भांजे को दे दिया था। भांजे ने पैसे रिश्तेदार को दे दिए, जिसने जमीन में गाड़ दिए। एसीबी टीम ने जमीन में दबे रुपए निकाल लिए। 4 मई को जब एसीबी टीम विधायक के आवास पर पहुंची थी तो एक व्यक्ति ये रुपए लेकर भाग गया था।
एसीबी की टीम ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर विधायक के रिश्तेदार जसवंत को लेकर आई। करीब ढाई घंटे की पूछताछ के बाद एसीबी को जसवंत ने बताया कि पैसे जगराम के पास है। इसके बाद टीम जसवंत को लेकर जगराम के जयपुर के प्रतापनगर स्थित इंदिरा गांधी घर लेकर गई। जहां जमीन में दबाए रुपए बरामद किए। पूछताछ में सामने आया कि विधायक ने पैसा लेकर अपने भांजे रोहित को दिया था। रोहित पैसा लेकर विधायक आवास से निकला था। फिर रिश्तेदार जसवंत को पैसा देकर कहा- यह पैसा परिचित जगराम को देना और छिपा देना। इसके बाद जसवंत पैसा लेकर जगराम के घर इंदिरा गांधी नगर गया था। पैसा देकर बोला की प्रॉपर्टी की डीलिंग नहीं हुई है, इसलिए इस पैसे को घर में कही पर छिपा दे। इसके बाद दोनों ने मिलकर पैसा जमीन में दबा दिया था।


