बीकानेर में युवाओं के साथ दौड़ लगाएंगे विधायक यादव, आचार्य के नेतृत्व में शामिल होंगे युवा

बीकानेर में युवाओं के साथ दौड़ लगाएंगे विधायक यादव, आचार्य के नेतृत्व में शामिल होंगे युवा

 

बीकानेर। युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर इन दिनों अलग-अलग जिलों में पैदल दौड़कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे अलवर के बहरोड निर्दलीय विधायक बलजीत यादव 10 मार्च को बीकानेर पहुंचेंगे। यहां वे सुबह सवा आठ बजे कोलायत पहुंचेंगे, जहां युवाओं के साथ दौड़ लगाएंगे। उसके बाद नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और लूनकरणसर में भी दौड़ लगाएंगे। उसके बाद शाम साढ़े छह बजे बीकानेर पहुंचेंगे। यहां नयाशहर थाना से युवाओं के साथ दौड़ लगाएंगे, जिसमें जस्सूसर गेट से चौखुंटी फ्लाई ओवर होते हुए फड बाजार, कीर्ति स्तम्भ पर दौड़ समाप्त होगी। इस दौड़ में सीएचए की सेवा बहाली की मांग को लेकर जिला संयोजक बीकानेर रवि आचार्य दल बल के साथ शामिल होंगे। आचार्य ने बताया कि उनके साथ बड़ी संख्या में कोविड स्वास्थ्य सहायक (सीएचए) शामिल होंगे, जो अपनी मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षशील है। आचार्य ने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक के अलावा बेरोजगार युवा सहित विभिन्न मांगों को लेकर बड़ी संख्या में युवा विधायक बलजीत यादव के साथ दौड़ में शामिल होंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोरोशोरो से चल रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |