चुनाव की तैयारी : बीकानेर पश्चिम विधानसभा का फीडबेक लेने पहुंचे विधायक, सात दिन यहां रहकर पार्टी को देंगे रिपोर्ट

चुनाव की तैयारी : बीकानेर पश्चिम विधानसभा का फीडबेक लेने पहुंचे विधायक, सात दिन यहां रहकर पार्टी को देंगे रिपोर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपने विधायकों से राजस्थान की सभी सीटों पर फीडबेक लेने का प्रोसेस शुरू कर दिया है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा की सीट का फीडबेक लेने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया बीकानेर पहुंच चुके हैं। तेवतियां का यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। अब अगले सात दिन तक होने वाले कार्यक्रमों में वे हिस्सा लेंगे। एक फीड बेक तैयार करके प्रदेश कार्यालय को देंगे ताकि आगे की रणनीति बीकानेर पश्चिम सीट के लिए तय हो सके। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तरप्रदेश, गुजरात व हरियाणा के 200 विधायकों को राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर भेजा है। बीकानेर शहर पश्चिम विधानसभा के लिए विधानसभा क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया को जिम्मा दिया गया। उनके बीकानेर पहुंचने पर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया कि विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया 7 दिन पश्चिम विधानसभा प्रवास पर रहेंगे इस दौरान पश्चिम विधानसभा में विधानसभा स्तरीय बैठक, समन्वकय बैठक, केंद्र सरकार के लाभार्थियों से संवाद, बाईक रैली, मंडल स्तरीय बैठक, शक्ति केंद्र, बूथ स्तरीय बैठक, विभिन्न सामाजिक संगठनों से मिलकर केंद्र सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार की विफलताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर घर लेकर जाएंगे। जिसका फायदा आगामी चुनावों में पार्टी को मिलेगा। हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा आगामी चुनावों में बीकानेर की जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। कार्यक्रम प्रभारी मोहन सुराणा से विस्तार से 7 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए संचालन किया। आज की बैठक में पश्चिम विधानसभा प्रभारी गोपाल मारू, पूर्व विधानसभा संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य, पश्चिम विधानसभा संयोजक भगवान अग्रवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |