
विधायक व्यास ने की सीएम भजनलाल ने मुलाकात,विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शपथ ग्रहण समारोह के बाद बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान व्यास ने सीएम भजनलाल को गुलदस्ता देकर बधाई दी और शुभकामनाएं दी। इस दौरान व्यास ने सीएम को बधाई देते हुए कहा कि एक साधारण परिवार से आए कार्यकर्ता को प्रतिनिधि बनाकर प्रदेश के मुख्यिा के रूप में संगठन ने जिम्मेवारी दी है जिसके बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इस दौरान व्यास ने सीएम के साथ बीकानेर के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत की। व्याास के अनुसार आने वाले समय में सभी विकास के मुद्दों को आगे बढ़ाया जाएगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |