
विधायक व्यास ने मडिसिन आईसीयू और कार्डियो वस्कुलर सेंटर का किया निरीक्षण, भर्ती मरीजों से भी मिले



विधायक व्यास ने मडिसिन आईसीयू और कार्डियो वस्कुलर सेंटर का किया निरीक्षण, भर्ती मरीजों से भी मिले
बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास ने सोमवार को पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन आईसीयू और हल्दीराम कार्डियो वस्कुलर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों से यहां की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और यहां भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की। विधायक ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। चिकित्सक इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जाना। उन्होंने अस्पताल में प्रगतिरत कार्यों के बारे में भी जाना। इस दौरान डॉ. अजय कपूर साथ रहे।




