
विधायक व्यास ने किया तय, राजस्थानी भाषा में ही लेंगे शपथ





खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान विधानसभा में बीकानेर पश्चिम के विधायक बनकर पहली बार विधानसभा जा रहे जेठानंद व्यास ने तय किया है कि वे राजस्थानी भाषा में शपथ लेंगे। व्यास का कहना है कि उनकी तो सामान्य बोलचाल की भाषा ही राजस्थानी है। राजस्थानी के परिवेश में ही पले बढ़े हैं। ऐसे में बतौर विधायक भी राजस्थानी में शपथ लेना चाहेंगे। व्यास ने अपने चुनावी अभियान के दौरान भी अनेक स्थानों पर राजस्थानी में ही भाषण दिया। आपसी संवाद में तो उन्होंने राजस्थानी में ही लोगों से बात की,क्योंकि बीकानेर विधानसभा पश्चिम की जनता राजस्थानी भाषा ही बोलती है। बता दें, राजस्थानी को प्रदेश की दूसरी राजभाषा और केंद्र से संवैधानिक मान्यता के लिए लंबे समय से मांग चल रही है। इस तरह के संकल्पों से भाषा की मान्यता का आंदोलन मजबूत होगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |