Gold Silver

चुनाव नजदीक आते ही विधायक सिद्धि कुमारी उतरी मैदान में, कई नेताओं की उम्मीदवारी संकट में

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले कुछ दिनों से बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी फिल्ड में नजर आ रही हैं। वह न केवल विकास कार्यों का जायजा ले रही बल्कि क्षेत्र की महिलाओं से मिलकर समस्याएं जान रही है। सिद्धि कुमारी की इस सक्रियता से भाजपा के उन नेताओं की उम्मीदवारी संकट में पड़ गई है जो यह मानकर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे थे कि इस बार सिद्धि कुमारी चुनाव नहीं लड़ेगी। इस उम्मीद के साथ भाजपा के कुछ बड़े नेता पिछले तीन-चार से तैयारी कर रहे है, लेकिन अचानक सिद्धि कुमारी का सक्रिय होना यह दिखाता है कि इस बार भी बीकानेर पश्चिम से सिद्धि कुमारी टिकट के लिए दावेदारी करेगी। और जब सिद्धि कुमारी दावेदारी करेगी तो ऐसे में किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट मिल जाना किसी बड़े फेदबदल कम नहीं होगा, लेकिन राजनीतिज्ञ मान रहे है कि ऐसा नहीं होगा, अगर सिद्धि ने दावेदारी कर तो उनकी दावेदारी को चुनौती देने वाला कोई नहीं है। यहां तक आलाकमान भी सिद्धि के पक्ष में जाएगा। खैर, अभी चुनाव को समय है, देखने वाला विषय होगा कि टिकट की इस भाग दौड़ में कौन बाजी मारेगा। बता दें कि विधायक सिद्धि कुमारी बुधवार को भी फिल्ड में नजर आई, उन्होंने इन्द्रा कॉलोनी में बन रही डिस्पेंसरी निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे अन्य विकास कार्यों का देखा और क्षेत्र की महिलाओं से मिलकर समस्याएं जानी।

Join Whatsapp 26