विधायक सिद्धि कुमारी उतरी फिल्ड में, विकास कार्यों में अनियमिता देख जताई नाराजगी

विधायक सिद्धि कुमारी उतरी फिल्ड में, विकास कार्यों में अनियमिता देख जताई नाराजगी


खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने अपने विधासभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरक्षण किया। जिसमें पवनपुरी नागणेची पार्क में 19 लाख की लागत से ओपन जिम, विधायक अनुशंसा से बन रही सड़कों, पार्कों, ट्यूबवेल का निरीक्षण किया। जिसमें कई जगह कार्यों में अनियमिता देख नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके से संबंधित अधिकारियों को फोन कर विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। पवनपुरी विकास समिति ने इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। विधायक ने भी कॉलोनी निवासियों को आश्वस्त किया और कहा कि विकास कार्यों के लिए विधायक कोष से विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर विकास समिति अध्यक्ष विनोद जोशी, डॉ दिनेश शर्मा, डॉक्टर नरेंद्र जैन, शेर सिंह, गजराज, धर्म चंद जैन, बनवारी शर्मा, शंकर खत्री, पार्षद पुनीत शर्मा, जमाल लाल गजरा, मनोज विश्नोई, अरुणा शर्मा, ज्योति वर्मा, विजय लक्ष्मी यादव, संतोष शर्मा, पवन शर्मा, सुशीला देवी, रेखा शर्मा सहित कालोनी निवासी उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |