
MLA शर्मा बोले- मंत्री बनना मतलब 15 साल की लड़की से शादी करने जैसा






सचिन पायलट खेमे की बाड़ेबंदी में रहे सरदारशहर से कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा ने मंत्रियों पर तंज कसते हुए मंत्रिमंडल देरी पर भी सवाल उठाए हैं। सरदारशहर में एसबीडी पीजी कॉलेज में समारोह में भंवरलाल शर्मा ने कहा- मुझसे कई लोग पूछते हैं कि आप कब मंत्री बनोगे? आपका नाम मंत्री बनने की लिस्ट में कब आएगा? मैं उन्हें बताता हूं कि बुढ़ापे में शादी किस काम की? मैं सात बार विधायक रह चुका हूं। दो साल बाद चुनाव है। राजस्थान के मंत्री यूं ही रोते फिर रहे हैं। मेरे खूब काम हो रहे हैं।
समारोह के बाद भंवरलाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा- जब सीएम मिलेंगे तो मैं आभार व्यक्त करुंगा। 80 साल का आदमी 15 वर्ष की लड़की के साथ शादी कर ले, अब वो ही मंत्री बनने वाली बात है। इससे पहले भंवरलाल शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को मंत्री पद से नहीं हटाया जाएगा, ऐसा मुझे लगता है।
पहले सचिन पायलट खेमे में थे शर्मा
भंवरलाल शर्मा पिछले साल सचिन पायलट की बगावत के समय उनके साथ थे। शर्मा पूरे समय पायलट खेमे की बाड़ेबंदी में रहे थे। सुलह होने के बाद सबसे पहले बाड़ेबंदी छोड़कर गहलोत से मिलने पहुंच गए थे। अब भंवरलाल शर्मा गहलोत खेमे के ही नजदीक हैं। पिछले साल जुलाई में गहलोत खेमे ने एक ऑडियो वायरल किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और भवंरलाल शर्मा के बीच विधायकों की खरीद फरोख्त का दावा किया गया था।
राहुल गांधी को जोकर बताने पर सस्पेंड हो चुके हैं शर्मा
भंवरलाल शर्मा अपने बयानों के लिए कई बार विवादों में रह चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद भंवरलाल शर्मा ने राहुल गांधी को जोकर तक कह दिया था। उस वक्त सचिन पायलट के खिलाफ भी बयान दिए थे। राहुल गांधी पर बयान देने के कारण उस वक्त भवंरलाल शर्मा को कांग्रेस से सस्पेंड कर दिया था, बाद में उनका सस्पेंशन खत्म कर दिया था।


