विधायक रविन्द्र सिंह भाटी निर्दलीय चुनाव लडेंगे, मुकाबला हुआ त्रिकोणीय - Khulasa Online विधायक रविन्द्र सिंह भाटी निर्दलीय चुनाव लडेंगे, मुकाबला हुआ त्रिकोणीय - Khulasa Online

विधायक रविन्द्र सिंह भाटी निर्दलीय चुनाव लडेंगे, मुकाबला हुआ त्रिकोणीय

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बाड़मेर लोकसभा सीट पर अब मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है। शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मंगलवार को सर्व समाज के साथ मीटिंग की। बाड़मेर के गेहूं रोड स्थित आलोक आश्रम में हुई सर्वसमाज की बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया। भाटी ने 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की घोषणा की। इसके लिए भाटी 27 मार्च (बुधवार) से बाड़मेर लोकसभा सीट के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। बाड़मेर सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दिया है। उम्मेदाराम हाल ही में आरएलपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।

सीएम से मीटिंग, लेकिन नहीं माने

शिव विधायक भाटी ने 11 मार्च से 5 दिन तक जैसलमेर से ईश आराधना यात्रा निकाल कर लोकसभा चुनाव लडऩे के संकेत दिए थे। उसमें उमड़े जन सैलाब के बाद भाटी को मनाने के लिए प्रदेश स्तर के नेता जुट गए। 18 मार्च को रविंद्र सिंह भाटी, केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी और स्थानीय विधायकों के साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में मीटिंग की थी। करीब एक घंटे तक मीटिंग चली, लेकिन सहमति बन नहीं पाई। इसके दूसरे दिन जोधपुर आए सीएम भजनलाल शर्मा और रविंद्र सिंह भाटी के बीच मुलाकात हुई। सीएम भजनलाल विधायक भाटी को अपने प्लेन में बैठाकर जोधपुर से उदयपुर लेकर गए। लेकिन, सरकार और निर्दलीय विधायक के बीच सुलह की तस्वीर साफ नहीं हो पाई। निर्दलीय विधायक ने मंगलवार को फिर सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर सर्वसमाज की बैठक की नई पोस्ट शेयर की, जिसमें सर्वसमाज के मीटिंग स्थल का रोडमैप शेयर किया। सर्वसमाज की मीटिंग के बाद भाटी ने लोकसभा चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी।

भाटी बोले- मेरी गाड़ी के रिवर्स गियर नहीं

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सर्वसमाज की मीटिंग में लोगों से पूछा कि आपका मन क्या है। मौजूद लोगों की ओर से चुनाव लडऩे की आवाज आई। इस पर भाटी ने कहा कि मेहनत कर सकते हो तो बोलना। क्योंकि रविंद्र सिंह की गाड़ी में रिवर्स नाम का गियर नहीं है। मुझे राजनीतिक जीवन में कोई लोभ या लालच नहीं है। एक 26 साल के लड़के को जो चाहिए, आप लोगों ने उससे डबल मुझे दे दिया है। मुझे इस चीज का मोह नहीं है। आप सब हिम्मत रख सकते हो तो कहना। बैठे लोगों ने कहा कि हम तैयार हैं। भाटी ने कहा कि आप सब छत्तीस कौम के लोगों और बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा की जनता की जन भावना व सम्मान को नीचे नहीं आने दूंगा, उसका पूरा मान रखूंगा। आगामी लोकसभा चुनाव के अंदर छत्तीस कौम की भावना को देखते हुए चुनाव लडूंगा। अब आप सबकी बारी है। हिम्मत रखनी है। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं उस शर्त पर ही चुनाव लडूंगा, जब आप सब अनुशासित रूप से मेरे साथ इकट्ठे रहकर साथ खड़े रहेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26