
विधायक मेघवाल ने अधिवक्ताओं की चौपाल में लिया हिस्सा, कहा- आमजन के हित के मुद्दों पर सक्रिय भागीदारी निभाएं अधिवक्ता






खुलासा, बीकानेर। खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ ने गुरुवार को छत्तरगढ़ में अधिवक्ताओं की चौपाल में हिस्सा लिया । इस अवसर पर उन्होंने अधिवक्ताओं से समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया । डॉ विश्वनाथ ने कहा कि चौपाल के ज़रिए आमजन से जुड़े मुद्दों पर अधिवक्ताओं व अधिकारियों को विचार साझा करने और आमजन की समस्याओं के समाधान तलाशने में मदद मिलेगी। इससे पहले छत्तरगढ़ बार एसोसिएशन द्वारा तहसील परिसर में आयोजित इस चौपाल में बार एसोशिएशन के अध्यक्ष रविकान्त विश्नोई ने डॉ विश्वनाथ का साफ़ा पहना कर तथा अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण आचार्य, मलिक ख़ान, भागाराम नाई, योगेश चुग्घ, देवाराम धतरवाल, अजीज रहमान, घनश्याम शर्मा, अशोक बडग़ुजऱ, अरविंद काजला, लालचंद आचार्य, पवन वर्मा, प्रवीण चावला, जफ़ऱ इक़बाल, विमल पारिक, बार उपाध्यक्ष रामनिवास, बार सचिव हकनवाज़, कोषाध्यक्ष मनीष अरोड़ा समेत वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बार अध्यक्ष ने जनहित के प्रत्येक कार्य में बार एसोसिएशन का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता भागाराम नाई, योगेश चुग, मलिक ख़ान व अरविंद काजला ने भी अपने विचार रखे। उपखंड अधिकारी राजेंद्र वर्मा ने विधायक डॉ मेघवाल का कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में छत्तरगढ़ के प्रबुध नागरिक भी शामिल हुए ।


