नगर निगम में शामिल करने से वंचित कॉलोनियों के लिए आगे आए विधायक मेघवाल, आयुक्त से मिलकर रखी मांग

नगर निगम में शामिल करने से वंचित कॉलोनियों के लिए आगे आए विधायक मेघवाल, आयुक्त से मिलकर रखी मांग

बीकानेर। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने बुधवार को नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष से मुलाकात की और नगर निगम की सीमा में शामिल होने से वंचित जयपुर रोड की समस्त कॉलोनियों को नगर निगम में शामिल करने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर सहित खाजूवाला विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में सभी आधारभूत सुविधाएं हों, इसके लिए वे सदैव प्रयासरत रहते हैं। इस दौरान जयपुर रोड स्थित विभिन्न कालोनियों के निवासी साथ रहे। उन्होंने कहा कि निगम में शामिल होने से इन कालोनियों में आधारभूत सुविधाएं बढ़ेंगी, जो कि क्षेत्र वासियों के लिए लाभदायक रहेंगी। इसके मद्देनजर उन्होंने जयपुर रोड की सभी वंचित कॉलोनियों को निगम में शामिल करने का पुनर्विचार के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा। दरअसल, दो दिन पूर्व निगम में शामिल किये जाने से वंचित कॉलोनियों के निवासियों ने खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के कार्यालय पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था। क्योंकि विधायक विश्वनाथ पर यह आरोप लग रहा था कि उन्होंने वोट बैंक के चलते कॉलोनियों को निगम में शामिल नहीं होने दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |