[t4b-ticker]

विधायक महिया ने दी चेतावनी, ‘अब नहीं चलेगी लालफीताशाही’

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। क्षेत्र के विधायक गिरधारी महिया ने विद्युत विभाग में चल रही लालफीताशाही का विरोध करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी जनता की बात नहीं सुनते है। महिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता के हितों का हनन विभाग खुलेआम कर रहा है। उन्होंने आज शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीणों को साथ्ज्ञ लेकर जोधपुर विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक से मिले व अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों व आमजनता को समय पर बिजली नहीं दी जा रही है। विभाग के अफसर सहित लापरवाह अधिकारी फाल्ट का कहकर जनता को गुमराह कर देते है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब लालफीताशाही नहीं चलेगी।

Join Whatsapp