
विधायक गोविन्दराम मेघवाल हाईकोर्ट से दोषमुक्त,15 कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामले भी लिए वापस





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला के कांगेसी कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल हाईकोर्ट से दोषमुक्त हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेसी नेता गौरव चौहान सहित 15 कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामले राज्य सरकार ने वापिस ले लिए है। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र की चौकी 465 आरडी पर किशनलाल हत्याकांड का मामला था। मृतक किशनलाल की निष्पक्ष जांच शीघ्र करवाने की मांग को लेकर गोविन्दराम मेघवाल हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बीकानेर कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन रहे थे। इस दौरान माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 15 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसका मुकदमा न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंबर 4 बीकानेर के यहां सरकार बनाम गोविन्दराम आदि विचाराधीन है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |