Gold Silver

विधायक दुग्गल ने ने इस अधिकारी पर लगाये भ्रष्टचार के गंभीर आरोप

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने रोडवेज के हनुमानगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक दीपक भोबिया पर फर्जीवाड़े से प्रमोशन हासिल करने सहित भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने रोडवेज के हनुमानगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक दीपक भोबिया पर फर्जीवाड़े से प्रमोशन हासिल करने सहित भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने हनुमानगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक दीपक भोबिया को सस्पेंड करने की मांग की।
किसान नेता और पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने आरोप लगाया कि उनका भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से विश्वास पूरी तरह उठ गया है। जितनी भी शिकायत की, किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों के कई लोग ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने एसीबी की मदद की, लेकिन वे आज रोते घूम रहे हैं। घड़साना में एडवोकेट विजय झोरड़ को पुलिस ने प्रताडि़त किया तो उन्होंने आत्महत्या कर ली। हनुमानगढ़ रोडवेज आगार के कई कर्मचारी मुख्य प्रबंधक दीपक भोबिया से प्रताडि़त हैं। मुख्य प्रबंधक भोबिया ने विकलागों और बुजुर्गों के पास में घोटाला किया। दीपक भोबिया ने खुद फर्जीवाड़ा कर प्रमोशन ले लिया। दुग्गल ने कहा कि रोडवेज कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जिसकी अनुमति मुख्यालय से नहीं ली गई और कहां-कहां लगाए जाने हैं उसका नक्शा भी पास नहीं करवाया गया। मुख्य प्रबंधक ने खुद के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए, क्योंकि वहां सबसे ज्यादा गलत काम किए जाते हैं। राजस्व कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए गए जबकि वहां की सुरक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत है। पूर्व विधायक का आरोप है कि दीपक भोबिया ने अपनी खास महिला कंडक्टर को तीसरे बच्चे पर मातृत्व अवकाश दिया और भुगतान भी दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य प्रबंधक की ओर से कार्यालय की तीन महिला कर्मचारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है। इनमें बुजुर्ग महिला भी शामिल है। महिला कर्मचारी के परिवार पर खुलेआम हमला किया गया। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। दीपक भोबिया के लिए विजय छाबड़ा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो चुका है। दीपक भोबिया ने अपने ससुर प्यारेलाल को बुकिंग दे रखी है। दोनों मिलकर रोडवेज को लूट रहे हैं। आगार में सीनियर कर्मचारी होने के बाद भी जूनियर तृतीय को प्रबंधक प्रशासन के पद पर लगाया है। दुग्गल ने कहा कि अगर कोई कर्मचारी मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला कलेक्टर, मुख्य प्रबंधक की होगी।

Join Whatsapp 26