विधायक ने मांगी ढ़ाई करोड़ की रिश्वत, गनमैन को 20 लाख लेते ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

विधायक ने मांगी ढ़ाई करोड़ की रिश्वत, गनमैन को 20 लाख लेते ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

विधायक ने मांगी ढ़ाई करोड़ की रिश्वत, गनमैन को 20 लाख लेते ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के गनमैन को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जो कि रिश्वत की राशि लेकर मौके से फरार हो गया था, एसीबी ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि विधायक ने ढ़ाई करोड़ की डिमांड की थी।

भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल के खिलाफ कार्रवाई डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा, एडीजी स्मिता श्रीवास्तव, डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देश में की गई। इस कार्रवाई को लेकर एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा रविवार के शाम 5 बजकर 30 मिनट पर प्रेस वार्ता करेंगे।

विधानसभा उप चुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी ने बागीदौरा सीट पर जय कृष्ण पटेल को चुनावी मैदान में उतारा था। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सुभाष तंबोलिया को 51,434 मतों के प्रभावशाली अंतर से हराया। जयकृष्ण पटेल को कुल 1,22,573 वोट प्राप्त हुए, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 71,139 वोट मिले। यह सीट मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीया के इस्तीफे के बाद खाली हुई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |