विधायक बिश्नोई ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण , स्टाफ व डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की

विधायक बिश्नोई ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण , स्टाफ व डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की

नोखा  । आज सुबह नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने नोखा सीएचसी में प्रारम्भ किए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा उपखंड अधिकारी की उपस्थिति में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीएमएचओ ग्रामीण डॉ बी एल मीणा, सीएचसी प्रभारी डॉ सुनील बोथरा से समस्त जानकारी ली । साथ ही सीएमएचओ के रूप में ग्रामीण क्षेत्र की व्यवस्था देख रहे डॉ मीणा से कोविड केयर सेंटर में एक अतिरिक्त फिजिशियन, एक अतिरिक्त मेडिकल ऑफिसर व 5-6 जीएनएम की व्यवस्था अविलम्ब बीकानेर से करने को कहा साथ ही सीएचसी नोखा के कोविड केयर सेंटर के लिए 10 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर जिले से उपलब्ध करवाने हेतु भी कहा ।
विधायक बिश्नोई ने नए वैक्सीनेशन सेंटर राजकीय बागड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में छाया, स्वच्छ पेयजल व निगरानी कक्ष की व्यवस्था करने हेतु नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया ।
विधायक बिश्नोई ने सामाजिक संस्थाओं के सिलेंडर भी जल्दी रिफिल करवाने की मांग की ।

विधायक बिश्नोई ने अपना घर आश्रम के प्रभुजी के वैक्सीनेशन हेतु उपखंड अधिकारी व तहसीलदार नोखा को अपना घर को ही वैक्सीनेशन केंद्र तय करके वेक्सीन की व्यवस्था हेतु कहा ।

इस दौरान विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, सीएमएचओ ग्रामीण डॉ बी एल मीणा, उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ सुनील बोथरा, अधिशासी अधिकारी सुमेर श्योराण, डॉ नरेंद्र बिश्नोई, डॉ अरविंद राजपुरोहित उपस्थित रहे ।

विधायक बिश्नोई द्वारा विधायक कोष से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने हेतु जारी की गई अनुशंसा पर जिला परिषद ने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है । अब जिला कलेक्टर महोदय सीएमएचओ कार्यालय से तुरन्त वर्क आर्डर जारी करवाये ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |