
विधायक बिश्नोई ने छह कक्षा-कक्षों का किया लोकार्पण






नोखा. पुखराज शर्मा. नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैयासर में छह कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक बिश्नोई का साफ ा व शॅाल ओढाकर एवं माला पहनाकर ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक बिश्नोई ने कहा कि विधायक बनने के बाद प्रयास करके इस विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाया था और कक्षा.कक्ष की कमी को देखते हुए दो कक्षा.कक्ष विधायक कोष से और चार कक्षा.कक्ष पीएबी मद से स्वीकृत करवाये जिनका कार्य पूर्ण हो गया है । इनके अलावा ग्रामवासियों की मांग पर चार कक्षा.कक्ष नाबार्ड-27 के तहत स्वीकृत करवा दिये है जिनके जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी होगें। विधायक बिश्नोई ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हूं । नोखा नहरी पेयजल परियोजना के टेण्डर खुल गए है जिसका काम भी जल्द शुरू होगा। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कनेक्षन से वंचित ढाणियों के कनेक्षन भी जल्द मिलेगें इनकी टैण्डर प्रक्रिया चल रही है । क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जायेगी ।
विधायक बिश्नोई ने छात्र.छात्रों को अच्छी पढाई करने की बात कही। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विधायक बिश्नोई के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलेगें।
इस कार्यक्रम में उपप्रधान प्रतिनिधि सोहनलाल थापन, सरपचं रामूराम मेघवाल, पूर्व सरपंच मोहनसिंह, पूर्व सरपंच मोहनराम नायक, जमीन दानदाता आसुराम मेघवाल, रूघाराम मेघवाल, करणीसिंह, पुरबाराम नायक, भंवरसिंह, महावीरसिंह, प्रतापसिंह, मांगीलाल सारण, भरताराम मेघवाल, रिछपालसिंह बीका, जुगल थापन सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश भादू ने किया।


