विधायक बिहारीलाल ने पूछा आखिर क्या आ रही है समस्याएं

विधायक बिहारीलाल ने पूछा आखिर क्या आ रही है समस्याएं

बीकानेर। जिला उद्योग संघ में विधायक बिहारीलाल ने की औद्योगिक विकास पर चर्चा आज बीकानेर जिला उद्योग संघ में नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई एवं एडवोकेट सुरेंद्र सिंह शेखावत ने आज विभिन्न संगठनों के व्यापारियों व उद्यमियों के साथ लोकडाऊन के बाद खुली औद्योगिक इकाइयों के समक्ष आ रही समस्याओं एवं इनके निवारण हेतु सुझाव मांगे। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर से मेड़ता तक का क्षेत्र बीकानेर मंडल में शामिल करवाने के प्रयास किये जाए। बीकानेर जिले में रेल्वे द्वारा इन्लेंड कंटेनर डिपो स्थापित किया जाएं। लोकडाऊन के कारण बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों का 25 मार्च से केंद्र सरकार द्वारा घोषित 17 मई तक के लोकडाऊन की अवधि स्थाई शुल्क माफ़ किया जाए। लोकडाऊन के कारण बंद पड़ी सोलर आधारित औद्योगिक इकाइयों द्वारा उत्पन्न किये जाने वाली बिजली का भुगतान दिलवाया जाए।

विपदा के समय में होटल इंडस्ट्री को विशेष पॅकेज दिए जाए। 2019 की उद्योग नीति में पुराने उद्योगों को भी शामिल किया जाएं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कर्मचारी एवं नियोक्ता द्वारा जमा लगभग 90 हजार करोड़ के फंड से श्रमिकों को अप्रेल माह का 70 प्रतिशत तक वेतन दिलवाया जाएं। उत्तरप्रदेश की तर्ज पर श्रम क़ानून में छूट दी जाएं। केंद्र सरकार से अनुसंशा कर औद्योगिक एवं व्यापारिक वर्ग द्वारा लिए गये टर्म लोन एवं अन्य बैंक लोन के ब्याज को 6 माह तक माफ़ करवाया जाएं। राज्य सरकार द्वारा जारी कृषि कल्याण फीस की अधिसूचना को निरस्त करवाया जाएं। केंद्र सरकार को ङ्कष्ठस् स्कीम लानी चाहिए जिससे जनता के पास जो अघोषित राशि है उसको इस स्कीम के तहत स्वेच्छा से घोषित किया जा सके। बीकानेर को गेस पाइप लाइन से जोड़ा जाएं ताकि सस्ता फ्यूल मिलने से प्रोडक्ट की लागत कम आएगी और एक्सपोर्ट को भी बढावा मिलेगा। जीएसटी की वर्तमान दरों में किसी तरह की कोई भी वृद्धि ना की जावे व पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लिया जाएं। इस पर विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने सभी समस्याओं को राज्य सरकार स्तर पर पहुँचाने व केंद्र सरकार से अनुसंषा करने का आश्वासन दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |