Gold Silver

विधायक भाटी ने देशनोक ओरण परिक्रमा मार्ग व श्रीकोलायत मेले की तैयारियों का लिया जायजा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आज कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी देशनोक प्रवास के दौरान सीएचसी का औचक निरक्षण – ओरण परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा। विश्व प्रसिद्ध 12 कोसी ओरण परिक्रमा से पूर्व आज विधायक भाटी देशनोक प्रवास के दौरान देशनोक पहुँच कर ओरण परिक्रमा मार्ग में चल रही सफ़ाई व्यवस्था का निरंक्षण किया ओरण परिक्रमा में पधारने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अवस्थाओं से परेशानी न इस हेतु स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देशित किया। विधायक भाटी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को सहजता के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने को लेकर आज देशनोक सीएचसी का औचक निरक्षण किया जहाँ अस्पताल में उपलब्ध जनरल वार्ड, ओपीडी काउंटर ,एवं परिसर की साफ सफाई की जाँच की गई। वही, मरीजों से मिलकर उनका हाल भी जाना गया। साथ डेंगू वार्ड में जाकर स्थानीय अव्यवस्थाओं एवं अनुपस्थिति डाक्टर स्टाफ़ की अनुपस्थिति को लेकर तत्काल प्रभाव से सीएमएचओ से दूरभाष पर वार्ता कर व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार का आग्रह किया ताकि आमजन को परेशानी न हों,सीएचसी में पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता भी जल्दी ही देखेगी उपरोक्त दोनों महत्वपूर्ण विषय को लेकर स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देश देकर अव्यवस्थाओं को तत्काल दूरस्त करवाने को पाबंद किया। सीएचसी एवं ओरण परिक्रमा मार्ग के निरक्षण के दौरान पूर्व विधायक भाटी के साथ में देशनोक के स्थानीय जन सहित साथी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

श्री कोलायत मेले की तैयारियों का लिया जायज

बीकानेर। श्री कोलायत मेले को दिव्य एवं भव्य स्वरूप देने के लिए श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी गत लंबे समय से सक्रिय है आज पुन: एक बार श्री कोलायत क्षेत्र का दौरा किया तथा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भरने वाले मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया। विधायक भाटी ने कहा कि मेले में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो,इसके मद्देनजर सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें इस संदर्भ में विधायक भाटी ने गत दिनों सभी विभागों के अधिकारियों की मंदिर परिसर में बैठक आयोजित कर सभी तैयारियों को समय रहते अंतिम रूप दिये जाने को दिशा निर्देशित किया था। कोलायत मेले पर पूरे कपिल सरोवर सहित मंदिर मंदिर परिसर में कपिल मुनि की जीवनी के प्रसंगों एवम् सनातनी देवी देवताओं रमणीय दृश्य चित्रकारी के माध्यम से दीवारो पर उकेरे गए है साथ ही सरोवर के चारो तरफ़ रोशनी की ज़बरदस्त जगमगाहट आने वाले मेलार्थियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

भाटी ने बताया कि प्रशासनिक स्तर के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओ भामाषाहो के सहयोग से अनेकानेक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है ताकि मेलार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो ऐसा हम सब का प्रयास सार्थक रहेगा।

भाटी ने कहा कि मेले की भव्यता के लिए नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहे तथा प्रत्येक स्थिति पर तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाए सरोवर के आसपास गोताखोर तथा एसडीआरएफ को टीमों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली और पर्याप्त जाब्ता तैनात करने को कहा। पार्किंग, वाहनों की आवाजाही, आवास, पेयजल सहित प्रत्येक व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहें।

Join Whatsapp 26