विधायक बेनीवाल की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी, पुलिस ने शहरभर में करवाई नाकाबंदी

विधायक बेनीवाल की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी, पुलिस ने शहरभर में करवाई नाकाबंदी

जयपुर में विधायक नारायण बेनीवाल की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हो गई। उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो शनिवार रात घर के बाहर खड़ी की थी। रविवार सुबह स्कॉर्पियो गायब मिलने पर एडिशनल पुलिस कमिश्ननर को कॉल किया। विधायक की स्कॉर्पियो चोरी का पता चलने पर श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जयपुर पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी करवाई है, लेकिन चोरी गई स्कॉर्पियो और चोरों का सुराग नहीं लगा है।
श्याम नगर थाने के SHO श्रीमोहन मीना ने बताया कि RLP के MLA नारायण बेनीवाल की स्कॉर्पियो चोरी हुई है। वह विवेक विहार श्याम नगर में रहते हैं। शनिवार रात करीब 12 बजे उनकी स्कॉर्पियो घर के बाहर खड़ी थी। सुबह करीब 7 बजे उठकर बालकनी में आकर देखा तो स्कॉर्पियो गायब मिली। MLA बेनीवाल ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को कॉल किया।

शहर में नाकाबंदी करने के साथ ही श्याम नगर थाना पुलिस MLA बेनीवाल के घर पहुंची। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। MLA बेनीवाल के ड्राइवर जगदीश ने श्याम नगर थाने में स्कॉर्पियो चोरी का मामला दर्ज कराया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |