
विधायक बेनीवाल सड़क हादसे में घायल






अलवर। जिले के शाहजहांपुर स्थित राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर रविवार दोपहर 1 बजे रालोपा अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल के भाई और खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल की दुर्घटना में घायल हो गए हैं। उनके सिर और हाथ में चोटें आई हैं। उन्हें बहरोड़ के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नारायण बेनीवाल रविवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों से मिलने जा रहे थे।दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बॉर्डर के नजदीक ही एक पिकअप ने उनकी फॉर्चूनर गाडी को टक्कर मारी दी । नारायण बेनीवाल आगे की सीट पर बैठे थे। भिड़ंत होते की कार के एयर बैग खुल गए और बड़ा हादसा टल गया। उनके साथ चार और लोग गाड़ी में सवार थे। उन्हें भी हल्की चोटें आई हैं।


