Gold Silver

पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे विधायक व शहर अध्यक्ष, हजारों कुर्सियां रही खाली, अव्यवस्थाओं को रहा आलाम

बीकानेर। प्रधानामंत्री का लाभार्थी संवाद कार्यक्रम बीकानेर के एमएम ग्राउड में आयोजित किया गया जिसमें नई जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि व नगर निगम आयुक्त व भाजपा के नेता मौजूद थे। एक तरफ पश्चिमी विधायक जेठालाल व्यास ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया से आमजनता से प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में पहुंचने का आहन किया। लेकिन मौके पर कुर्सियां खाली पड़ी नजर आई। मजे की बात रही विधायक महोदय स्वयं व शहर अध्यक्षभी इस कार्यक्रम में नहीे पहुचे। जब जिम्मेदार ही अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है तो दूसरा कौन आयेगा। जबकि एमएम ग्राउड में सरकारी कार्यक्रम आयोजित था। कुर्सियां खाली रहने से बीकानेर में फीका रहा लाभार्थी कार्यकेम। मौके पर लोगों को कार्यक्रम देखने व पीएम से बातचीत के लिए एलईडी लगाई गई थी लेकिन च चली ही नहीं। एलईडी बार बार बंद होने से अधिकारी व लाभार्थी परेशान रहे।

Join Whatsapp 26