भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर में मिक्सर मास थाली का आयोजन, पिछले 107 वर्षों से लगातार हो रहा यह आयोजन

भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर में मिक्सर मास थाली का आयोजन, पिछले 107 वर्षों से लगातार हो रहा यह आयोजन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भगवान लक्ष्मीनाथ के पिछले 107 वर्षों से मिक्सर मास की थाली का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष मिक्सर मलमास की पूर्णिमा को यह आयोजित किया जाता है, यह थाली लक्ष्मीनाथ परिषद स्थित झूलों वाले पार्क में रामदेव जी मंदिर में आयोजित की जाती है आयोजक कर्ता पंडित गोपाल ओझा ने बताया कि लगभग 107 वर्षो से स्वर्गीय पंडित रामदेव जी ओझा द्वारा इस थाली का आयोजन किया गया था जो आज दिनांक तक निरंतर हर वर्ष मलमास की थाली का आयोजन करते आ रहे हैं। आयोजन में पण्डित नारायण ओझा के नेतृत्व में भगवान लक्ष्मीनाथ के दरबार में थाली का भोग लगाया जाता है। वही लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में बने छोटे-मोटे 20 मंदिरों में भी भोग लगाया जाता है। थाली के प्रसाद में दाल का हलवा पकौड़ी पापड़ सब्जी पूड़ी का भोग लगाया जाता है। इस अवसर पर बाबा रामदेव जी के विशेष श्रृंगार पूजा-आरती की गई। आरती के आयोजन में बीकानेर भाजपा नेता महावीर रांका सहित कई लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रसिद्ध विद्वान ज्योतिषाचार्य स्वर्गीय पंडित रामदेव ओझा के तैल चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई और फूल माला लगाया गया। बाद में सभी उपस्थित भक्तों में थाली के भोग के प्रसाद का वितरण किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |