Gold Silver

‘मिट्टी के गणेशजी’ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

‘मिट्टी के गणेशजी’ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खुलासा न्यूज़। ‘मिट्टी के गणेश जी ‘ के तहत पिंक मॉडल सी. सैकेण्डरी स्कूल, बीकानेर में मंगलवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर ‘‘मिट्टी के गणेश बनाओ’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान सचिव डॉ.राजीव व्यास ने बताया यह प्रतियोगिता दो दिनों तक विद्यार्थियों के अलग अलग ग्रुप में जारी रही । उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी हिन्दुओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह त्यौहार प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी को समर्पित है।
साथ ही उन्होंने बताया कि संस्थान के द्वारा संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने मिट्टी के गणेश को कलात्मक एवं आकर्षक रूप दिया। मिट्टी के गणेश जी को घर में ही गमले में विसर्जित कर उसमें पौधे को उगाया जा सकता है जिससे बढ़ते प्रदूषण में भी कमी होती है ।
इस कार्यक्रम में संस्थान की प्राइमरी विंग का प्रधानाध्यापिका श्रीमती अतुलिका व्यास ने बताया कि गणेशजी बच्चों को बहुत ही प्यारे होते हैं।
इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने मिट्टी, मुलतानी मिट्टी, विभिन्न रंगों एवं रंग-बिरंगी पोशाकों से सुन्दर एवं आकर्षक गणेशजी की प्रतिमाएं बनाकर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में शाला के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं स्टॉफ का पूर्ण सहयोग रहा।

Join Whatsapp 26