मित्र एकता सेवा समिति ने अखाड़ा उस्तादों व खलीफाओं का किया सम्मान, हिंदु मुस्लिम एकता की कायम रखी गंगा जमुनी संस्कृति

मित्र एकता सेवा समिति ने अखाड़ा उस्तादों व खलीफाओं का किया सम्मान, हिंदु मुस्लिम एकता की कायम रखी गंगा जमुनी संस्कृति

मित्र एकता सेवा समिति ने अखाड़ा उस्तादों व खलीफाओं का किया सम्मान, हिंदु मुस्लिम एकता की कायम रखी गंगा जमुनी संस्कृति

बीकानेर। संरक्षक सुनील दत्त नागल की देखरेख में मित्र एकता सेवा समिति द्वारा अखाड़ा उस्तादों व खलीफाओं का नरेंद्र आडिटोरियम लालजी होटल के सामने जो 11.07.2025 को जो आयोजन किया गया ।
सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन डी कादरी ने बताया कि बीकानेर शहर में जबरदस्त बारिश के बाद भी कार्यक्रम लगभग दो घंटे चला और तकरीबन सूची अनुसार सभी लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम सफल बनाने में किसी एक व्यक्ति का काम नहीं होता उस संगठन के सभी लोगों का एक टीम वर्क के तहत कमोवेश सभी का योगदान रहता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो उस कार्यक्रम को सफलता दिलाने में मेहतवपूर्ण भुमिका में होते व यादगार बन जातें हैं। ठीक वैसा ही इस कार्यक्रम में देखने में आया समिति के संरक्षक सुनील दत्त नागल व सैयद अख्तर अली चुडीगर जिन्होंने पिछले कुछ दिनों से अपने सभी कामकाज छोड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने शारीरिक क्षमता से अधिक योगदान दिया । में मित्र एकता सेवा समिति का वरिष्ठ उपाध्यक्ष होने के नाते इनका दिल की गहराइयों से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं भविष्य में आगामी समय में होने वाले कार्यक्रम के लिए ऐसी ही उम्मीद करता हूं। समिति के उपाध्यक्ष कमलकांत जी सोनी जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन सराहनीय योगदान रहा।

कादरी ने बताया कि आमंत्रित महानुभावों ने जो समिति के आग्रह पर पधारकर हिंदू मुस्लिम एकता की जो मिसाल के साक्षी बने
अपने संबोधन में संरक्षक एस डी नागल ने इतनी जबरदस्त बारिश के बाद भी हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए शहरकाजी जनाब शाहनवाज़ हुसैन, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष जनाब हाफ़िज़ फ़रमान अली, शास्त्री ज्ञानेंद्र प्रसाद, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद का उसके लिए सभी को धन्यवाद दिया। हाफ़िज़ फ़रमान अली ने कहा में हमारे देश सहित अन्य मुल्कों में भी जाता रहता हूं लेकिन हमारे बीकानेर जैसी संस्कृति मुझे पुरी दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिली हमारा बीकानेर गंगा जमुनी तहजीब के एक मिसाल है जिसके ईर्द-गिर्द पहुंचना भी बहुत कठिन काम होगा फ़रमान जी ने कहा में अल्लाह ईश्वर से प्रार्थना करता हूं हमारी इस संस्कृति पर किसी की नजर न लगे। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि हमें बीकानेर संस्कृति को कायम रखते हुए नशामुक्त बीकानेर बनाना होगा हम इस और विशेष ध्यान देने की अवश्यकता है इससे अनेकों अनेक अच्छे भले परिवार गांव ढाणी शहर बर्बाद हो जातें। बैंक कर्मचारी नेता वाई के शर्मा ने कहा की में समिति को धन्यवाद देता हूं ऐसे कार्यक्रम बहुत अच्छी संस्कृति के रूप में शुरू तो किए हैं यह यहां ही नहीं रूकने चाहिए होली रंगोली आदि तीज-त्योहारों पर ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जोकि एक शौहरत वातावरण पैदा करतें। सैयद अख्तर अली ने कहा कि हम विश्वास दिलवाते हैं कि हमारी सेवा समिति ने पहल की इसे आगे भी जारी रखा जाएगा मेहमानों के सुझावों पर भी विचार किया जाएगा । वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन डी कादरी व उपाध्यक्ष कमलकांत सोनी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अखाड़ा उस्तादों व खलीफाओं ने भी पधारकर समिति की उम्मीद के मुताबिक एकत्रित होकर सम्मान प्राप्त किया उसके लिए सेवा समिति आप सभी का भी आभार व्यक्त करती है। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी आगामी कार्यक्रमों में भी इसी तरह हिंदू मुस्लिम एकता के साथ साथ बीकानेरी जो छोटी काशी के नाम से भी पहचाना जाता है कि गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए सहयोग करते रहेंगे । कार्यक्रम में रामकिशोर यादव , अहमद अली गोरी, संतोष महाराज शाकिर हुसैन चोपदार, अलीमुद्दीन जामी आदि कार्यकर्ता भी मोजूद रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |