
नहर में मिला गुमशुदा युवक का शव, मलकीसर पम्पिंग स्टेशन पर मिला युवक का शव






महेश देरासरी
महाजन । दो दिन पहले घर से गायब हुए युवक का शव नहर में मलकीसर पम्पिंग स्टेशन पर मिला है। युवक के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार महाजन निवासी शंकरलाल स्वामी का पुत्र सांवरमल 29 मई को बिना बताए घर से गायब हो गया। आस पास के क्षेत्र व रिश्तेदारी में युवक की तलाश करने के बाद भी युवक का पता नही चला । दो दिन बाद मंगलवार को युवक का शव कंवरसेन लिफ्ट नहर के मलकीसर पम्पिंग पर तैरता हुआ मिला। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक की शिनाख्त की । पुलिस ने युवक के शव को महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है ।


